स्कूल में लगी आग!

कुलगाम जिले के देवसर इलाके के ब्रिनाल क्षेत्र में देर रात एक सरकारी स्कूल की तीन इमारतों में आग लगी। जानकारी के मुताबिक, जोनल एजुकेशनल ऑफिसर (जीओ) देवसर गुलाम नबी डार ने मंगलवार को बताया कि देर रात स्कूल की

author-image
Jagganath Mondal
New Update
school fire

school fire

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कुलगाम जिले के देवसर इलाके के ब्रिनाल क्षेत्र में देर रात एक सरकारी स्कूल की तीन इमारतों में आग लगी। जानकारी के मुताबिक, जोनल एजुकेशनल ऑफिसर (जीओ) देवसर गुलाम नबी डार ने मंगलवार को बताया कि देर रात स्कूल की दो इमारतें जो जीएमसी डेंजरपोरा ब्रिनाल की थीं, साथ ही एक पुरानी इमारत जलकर क्षतिग्रस्त हो गई।

जीओ ने यह भी कहा कि घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। अधिकारियों ने जल्द से जल्द प्रभावित इमारतों की मरम्मत और छात्रों की सुविधाओं को बेहतर बनाने का आश्वासन दिया है।