/anm-hindi/media/media_files/2025/04/20/kmdSHJiTx4zbrg6LAfKs.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अब जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुख्य प्रवक्ता और विधायक तनवीर सादिक ने वक्फ एक्ट को लेकर विस्फोटक आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह वक्फ एक्ट धार्मिक संघर्ष का कारण है। आज उन्होंने इस संबंध में कहा, "जब संसद में वक्फ संशोधन विधेयक पारित हुआ, तो हमें डर था कि इससे विभिन्न धर्मों के बीच संघर्ष पैदा हो सकता है, और ठीक वैसा ही हुआ।" उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस कानून पर रोक लगाएगा, क्योंकि यह कानून देश के मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अन्याय के समान है।"
#WATCH | Srinagar, J&K | JKNC Chief Spokesperson and MLA Tanvir Sadiq says, "When the Waqf Amendment Bill was passed in the Parliament, we were afraid that it could lead to conflicts between different religions and that is exactly what happened... We hope that the Supreme Court… pic.twitter.com/2y2jrQENa4
— ANI (@ANI) April 20, 2025