New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/02/18/mifl26TWl165OrH3NkJt.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस बार समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल यादव ने योगी सरकार से इस्तीफा मांगा है। उन्होंने महाकुंभ को लेकर संदेश देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा, "जिस सरकार ने जनसंपर्क के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग किया है, उसे इस्तीफा दे देना चाहिए। शास्त्रों में कहीं भी 144 वर्षों का उल्लेख नहीं है।"
#WATCH Lucknow: On Maha Kumbh, Samajwadi Party leader Shivpal Yadav says, "Government's money has been misused for PR, such a government should resign. There is no mention of 144 years anywhere in the scriptures." pic.twitter.com/430MREyBql
— ANI (@ANI) February 18, 2025