New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/04/15/g6d6ulEVn2Q2C4Stwnxi.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: इस बार बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता शाहनवाज हुसैन ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव और मल्लिकार्जुन खड़गे चाहे जितनी भी सभाएं कर लें, अंतिम परिणाम जीरो ही होगा। बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार भी एनडीए को जिताएंगे।" इसके बाद उन्होंने कहा, "एनडीए यह चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा और निश्चित रूप से जीतेगा।"
#WATCH | Patna, Bihar: BJP leader Syed Shahnawaz Hussain says, "No matter how many meetings Tejashwi Yadav and Mallikarjun Kharge hold, the result will be zero... The people of Bihar have decided to make the NDA alliance win. NDA will fight the elections under the leadership of… pic.twitter.com/G22mgwanda
— ANI (@ANI) April 15, 2025