कल भारत बंद

ट्रेड यूनियन का कहना है कि सरकार की मजदूरों विरोधी और कॉरपोरेट समर्थक नीति के विरोध में यह बंद का आह्वान किया गया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
This strike was jointly called by 10 trade unions

This strike was jointly called by 10 trade unions

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बुधवार देश के 25 करोड़ सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर रहने वाले हैं। 10 ट्रेड यूनियनों के द्वारा संयुक्त रूप से बुलाई गई इस हड़ताल को ‘भारत बंद’ का नाम दिया गया है।

ट्रेड यूनियन का कहना है कि सरकार की मजदूरों विरोधी और कॉरपोरेट समर्थक नीति के विरोध में यह बंद का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल के चलते बैंकिंग सेवाएं, डाक सेवाएं, बीमा क्षेत्र से जुड़ी सेवाएं, राज्य परिवहन की सेवाएं, कारखाने और कोयला खनन से संबंधित काम प्रभावित होगा। ग्रामीण मजदूर और किसान भी इस बंद में शामिल होंगे।