Brijmohan : देशभर के अपराधियों का शरण स्थल बना यह राज्य

अब तो अन्य प्रदेशों के अपराधी भी छत्तीसगढ़ को अपनी शरण स्थली बनाने लगे हैं क्योंकि उन्हें पता है यहां की सरकार उन्हें संरक्षण दे देगी। उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया रहे अतीक अहमद के सहयोगी बम बाज गुड्डू मुसलमान का भी लोकेशन छत्तीसगढ़ ही मिला था। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
birjmohan bjp

This state became a refuge for criminals

एएनएम न्यूज, ब्यूरो :रायपुर (Raipur) के युवक सिद्धार्थ के अपहरण को लेकर वरिष्ठ भाजपा (BJP) नेता एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की कांग्रेस (Congress) सरकार पर निशाना साधा। बृजमोहन ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में चोरी,लूट, डकैती, तस्करी, चाकूबाजी जैसे अपराधों में तेजी आई थी साथ ही अब यहां पर अपहरण उद्योग भी पैर पसारने लगा है। अपराधी खुलेआम डंके की चोट पर अपराध को अंजाम दे जाते हैं और पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी रहती है। बृजमोहन ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अपहरण जैसे गंभीर अपराधों पर सरकार रोक लगाएं नहीं तो जनता के आक्रोश का सामना करने के लिए तैयार रहें।

बृजमोहन ने कहा कि राजधानी से पुलिस की नाक के नीचे से एक युवक का अपहरण करना और उसे 5 घंटे बाद राज्य के सीमावर्ती इलाके में जान से मारने की धमकी देकर छोड़ देना यह बताता है कि अपराधियों में अब कानून का खौफ नहीं है। अब तो अन्य प्रदेशों के अपराधी भी छत्तीसगढ़ को अपनी शरण स्थली बनाने लगे हैं क्योंकि उन्हें पता है यहां की सरकार उन्हें संरक्षण दे देगी। उत्तर प्रदेश के कुख्यात माफिया रहे अतीक अहमद के सहयोगी बम बाज गुड्डू मुसलमान का भी लोकेशन छत्तीसगढ़ ही मिला था।