/anm-hindi/media/media_files/2025/02/07/5cN82tLtgTJ2ILEFkEg1.jpg)
Priyanka Kakkar took a dig at BJP
एएनएम न्यूज, ब्यूरो: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले राजधानी में सियासी घमासान मच गया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर अपने विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया है। इन आरोपों के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक ACB की एक टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची है, जबकि दूसरी टीम संजय सिंह का बयान दर्ज कर रही है।
#WATCH | Delhi: AAP Spokesperson Priyanka Kakkar says, "BJP is rattled by their loss... They are somehow trying to trouble Arvind Kejriwal before tomorrow's results. The ACB team neither has any legal notice nor do they have any stamp. Sanjay Singh is in the ACB Office to… pic.twitter.com/LGDZTBtQ3V
— ANI (@ANI) February 7, 2025
इस मुद्दे को लेकर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "बीजेपी अपनी हार से बौखला गई है... वो किसी तरह कल के नतीजों से पहले अरविंद केजरीवाल को परेशान करने की कोशिश कर रही है। ACB टीम के पास न तो कोई कानूनी नोटिस है और न ही उनके पास कोई स्टांप है। संजय सिंह बीजेपी के खिलाफ हमारी शिकायत दर्ज कराने के लिए ACB ऑफिस में हैं... बिना किसी कागज के यहां आने का क्या मतलब है।