/anm-hindi/media/media_files/2025/02/07/JhtNYEWvlwv7Wp1vqZ5I.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में एक बार फिर बम होने की खबर मिली है। धमकी की खबर के बाद अधिकारियों ने पुलिस और बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा। स्कूलों की जांच की गई। हालांकि जांच में कुछ नहीं मिला।
जानकारी के मुताबिक, मयूर विहार-एक स्थित एहल्कॉन इंटरनेशनल स्कूल की ओर से पांडव नगर एसएचओ को सूचना दी कि आज स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल में बम होने की धमकी के संबंध में एक ई-मेल प्राप्त हुआ था। इसकी जानकारी सुबह 6:40 पर दी गई। यह जानकारी नियंत्रण कक्ष और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा की गई। साथ ही पूर्वी जिले के बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया। इसके बाद एसएचओ पांडव नगर फोर्स के साथ स्कूल पहुंचे। बम निरोधक दस्ते की टीमभी स्कूल पहुंची। डॉग हैंडलर्स के साथ बम निरोधक दस्ते के द्वारा स्कूल परिसर की जांच की गई। कुछ भी असामान्य नहीं मिला।
#WATCH | Visuals from Ahlcon International School in Mayur Vihar Phase 1 - one of the several schools of Delhi-NCR region that received a bomb threat today
— ANI (@ANI) February 7, 2025
Nothing abnormal was found. The bomb disposal squad of the East district along with SHO Pandav Nagar and PS staff, reached… pic.twitter.com/l5Bjs3O0S8
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)