Jagganath Mondal
एडिट
New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/22/delhi-weather-2025-06-22-12-48-47.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मानसून ने अपनी रफ्तार बढ़ा दी है। ऐसे में रविवार व सोमवार को राजधानी में तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने दो दिन के लिए बारिश व आंधी का यलो अलर्ट जारी किया है। इधर, शनिवार को दिनभर बादलों और सूरज की लुकाछिपी का खेल चलता रहा। उमस वाली गर्मी ने लोगों को खूब परेशान किया।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2 दिनों दक्षिण पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं। इस कारण से रविवार व सोमवार को तेज बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है। इससे पूरे सप्ताह मौसम सुहावना बना रह सकता है।