New Update
/anm-hindi/media/media_files/RIMGfjYnMKvfUTzYBqF1.jpeg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बुधवार शाम को गंगोत्री धाम में अचानक फिर भागीरथी नदी का जलस्तर बढ़ गया। हालांकि अभी नदी का पानी घाटों के ऊपर नहीं पहुंचा है, लेकिन नदी के बढ़े हुए जलस्तर में पेड़ भी बहते नजर आए हैं, जिससे लोग खतरे को लेकर चिंतित हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने नदी के किनारों से यात्रियों को हटा दिया है।