New Update
/anm-hindi/media/media_files/jVvwnsVAd34yH7PXDpsB.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: NEET-UG 2024 परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक और कदाचार का आरोप लगाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 22 जुलाई को है। सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को एनईईटी-यूजी परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को प्रकाशित करने और छात्रों की पहचान को वेबसाइट पर गोपनीय रखने का निर्देश दिया। जिला परिषद का कहना है कि शहर और केंद्रवार नतीजे अलग-अलग घोषित किए जाएं।
Supreme Court posts for July 22 for hearing pleas alleging paper leak and malpractice in NEET-UG 2024 exams. pic.twitter.com/wqvytSEmkl
— ANI (@ANI) July 18, 2024