जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े केस : चार लोगों के खिलाफ मर्डर का चार्ज

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम की आज फाइल की गई चार्जशीट में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मेन ऑर्गेनाइजर श्याम कानू महंत समेत कुल चार लोगों के खिलाफ मर्डर का चार्ज लगाया गया है। वकीलों ने इस जानकारी को कन्फर्म किया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Indian singer and composer Zubeen Garg

Indian singer and composer Zubeen Garg

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : मशहूर असमिया आर्टिस्ट जुबीन गर्ग की मौत से जुड़े केस में एक बड़ा ट्विस्ट आया है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) की आज फाइल की गई चार्जशीट में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के मेन ऑर्गेनाइजर श्याम कानू महंत समेत कुल चार लोगों के खिलाफ मर्डर का चार्ज लगाया गया है। वकीलों ने इस जानकारी को कन्फर्म किया है।

जुबीन गर्ग की अक्टूबर 2024 में गुवाहाटी के एक हॉस्पिटल में अचानक मौत हो गई थी। हालांकि शुरू में इसे हार्ट अटैक माना गया था, लेकिन बाद में जुबीन के परिवार और फैंस की डिमांड पर SIT ने मौत की असली वजह जानने के लिए जांच शुरू की।