/anm-hindi/media/media_files/2025/04/14/QXYiXM9GL4Q42btFXYmA.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के हिसार में एक जनसभा से एक बार फिर कांग्रेस पर हमला बोला। आज की जनसभा से मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस पर आपातकाल को लेकर हमला बोला। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने संविधान का इस्तेमाल सिर्फ सत्ता हथियाने के लिए किया है। आपातकाल के दौरान संविधान की आत्मा की हत्या कर दी गई थी।"
उन्होंने कहा, "हालांकि संविधान में धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता का उल्लेख है, लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी लागू नहीं किया। आज उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू की गई है, लेकिन कांग्रेस इसका विरोध कर रही है।"
#WATCH | Hisar, Haryana | PM Modi says, "Congress...Congress made the Constitution a tool for gaining power. During Emergency, the spirit of the Constitution was killed to retain power. The Constitution talks about a secular civil code, but Congress never implemented it. Today,… pic.twitter.com/asvVx2qQV3
— ANI (@ANI) April 14, 2025