दिल्ली-NCR में देर रात चमक उठा आसमान

राजधानी दिल्ली सहित नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के आसमान में शुक्रवार की रात एक शानदार खगोलीय घटना देखने को मिला। यहां एक चमकदार उल्कापिंड ने आसमान को रोशन कर दिया।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
delhi ncr

delhi ncr

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : राजधानी दिल्ली सहित नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम के आसमान में शुक्रवार की रात एक शानदार खगोलीय घटना देखने को मिला। यहां एक चमकदार उल्कापिंड ने आसमान को रोशन कर दिया। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के बड़े हिस्से में दिखाई देने वाले इस उल्कापिंड ने अपनी ज्वलंत लकीर और उसके बाद हुए विखंडन से यहां के लोगों को चौंका दिया। उल्कापिंड के विखंडन से उसके पीछे चमकते हुए टुकड़ों का एक निशान बन गया।

अंतरिक्ष से आई इस धधकती चट्टान ने जब आसमान को रोशन किया, तो दिल्ली-एनसीआर के लोग आश्चर्यचकित रह गए, जिसे कई लोगों ने "टूटते तारे का विस्फोट" बताया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उल्कापिंड के आसमान में लकीर खींचते और विखंडित होते हुए वीडियो की बाढ़ आ गई, जिससे इस दुर्लभ घटना के बारे में व्यापक चर्चाएं शुरू हो गईं।