/anm-hindi/media/media_files/2025/10/20/kedarnath-temple-2025-10-20-15-11-34.jpg)
Kedarnath temple
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केदारनाथ मंदिर में कपाट बंद होने की प्रक्रिया के तहत रविवार को भकुंट भैरव की आज्ञा लेने के बाद मंदिर के गर्भगृह से स्वयंभू लिंग के ठीक ऊपर स्थापित सोने का छत्र और कलश उतार दिया गया है। इससे पूर्व केदारसभा की ओर से केदार बाबा की विशेष पूजा संपन्न कराई गई।
जानकारी के मुताबिक, आज सोमवार से भगवान की बिना शृंगार के आरती होगी। पंचपंडा रुद्रपुर के हक-हकूकधारियों ने यह प्रक्रिया संपन्न की। इस मौके पर केदारसभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, महामंत्री अंकित सेमवाल, अनीत शुक्ला, ब्लॉक प्रमुख पंकज शुक्ला, नवीन शुक्ला, दीपक, हिमांशु, विनोद आदि मौजूद रहे।
बदरी-केदार में दीपावली सोमवार को मनाई जा रही। दीपोत्सव के लिए बदरी-केदार को फूलों से सजाया गया है। बदरीनाथ मंदिर को गेंदे के फूलों से सजाया गया है, साथ ही गुलाब व अन्य फूलों से आकर्षक आकृतियां उकेरी गई हैं। बदरीनाथ धाम में बीकेटीसी तीर्थ पुरोहितों व हक हकूकधारियों के सहयोग से दीपोत्सव मनाएगी।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)