New Update
/anm-hindi/media/media_files/NpPFLR8x3fvdvPIeBH2l.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति टूट जाने पर कांग्रेस सांसद और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा, ''मैं गारंटी देता हूं कि कदमजी (दिवंगत कांग्रेस मंत्री पतंगराव कदम) की मूर्ति 50-70 साल बाद भी यहीं रहेगी। शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापना कुछ दिनों पहले ही की गई, लेकिन मूर्ति टूट कर गिर गई। यह शिवाजी महाराज का अपमान है। प्रधानमंत्री को न केवल शिवाजी महाराज से बल्कि महाराष्ट्र के हर व्यक्ति से माफी मांगनी चाहिए।"
#WATCH | Sangli | On Chhatrapati Shivaji Maharaj statue collapse, Congress MP & LoP Lok Sabha, Rahul Gandhi says, "...I give you a guarantee that Kadam ji's (late Congress minister Patangrao Kadam) statue installed will be here even after 50-70 years....Shivaji Maharaj's statue… pic.twitter.com/58HRkT3CEF
— ANI (@ANI) September 5, 2024