/anm-hindi/media/media_files/9HdLYyWdqJOy7DAHvytr.jpg)
The President was not invited
एएनएम न्यूज, ब्यूरो : इस बार नए संसद भवन (new Parliament House) के उद्घाटन समारोह में देश की राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू को नहीं बुलाया गया। इस को लेकर सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा, 'ऐसा लगता है कि मोदी सरकार ने दलित और आदिवासी समुदाय से आने वाली द्रौपदी मुर्मू को केवल चुनावी कारणों से भारत का राष्ट्रपति नियुक्त किया है। नई संसद के शिलान्यास समारोह में पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद को आमंत्रित नहीं किया गया था और भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को भी नए संसद भवन के उद्घाटन ( inauguration) में आमंत्रित नहीं किया गया (not invited) है।