/anm-hindi/media/media_files/2025/04/15/I7QL45ZJNnvWi1eN8e5N.jpg)
free food
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारतीय रेलवे यूं तो अपनी लगभग कई ट्रेनों में यात्रियों को भोजन प्रदान करता है। हालांकि, इस सुविधा के पैसे चार्ज किए जाते हैं। वहीं जिस ट्रेन के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसमें आपको भोजन के लिए किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना होता है। इस ट्रेन का नाम सचखंड एक्सप्रेस है। यह ट्रेन महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर से पंजाब के अमृतसर शहर तक चलती है। यह ट्रेन अमृतसर के श्री हरमंदर साहिब गुरुद्वारा को नांदेड़ जिले के श्री हजूर साहिब गुरुद्वारा से जोड़ती है। इस दौरान यह ट्रेन करीब 2 हजार किलोमीटर की दूरी तय करती है। यात्रा के दौरान करीब 6 पड़ाव (दिल्ली, भोपाल, परभनी, जालना, औरंगाबाद और मराठवाड़ा) पर यात्रियों को भोजन कराया जाता है। अपने सफर को पूरा करने में यह ट्रेन करीब 33 घंटे का समय लेती है। खास बात यह है कि सफर के दौरान खाने का मैन्यु भी बदलता रहता है। इस दौरान यात्रियों को कढ़ी-चावल, छोले, दाल, खिचड़ी और आलू-गोभी या दूसरी सब्जी भोजन के रूप में खिलाई जाती है। खाने पीने पर आने वाला खर्चा गुरुद्वारों को जो दान मिलता है उसके जरिए उठाया जाता है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)