New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/03/10/oEw2GDITPBsIwZPA0wKe.jpg)
The luck of the sawmill owners shined
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: चुनावी साल में आरा को कई अहम उपहार मिले हैं। जिले के कई प्रखंडों में नई सड़कों व पुलों का निर्माण होना है। इसी कड़ी में प्रखंड के कुल्हड़िया में एनएच-922 से कुल्हड़िया रेलवे स्टेशन तक 2.75 किलोमीटर सड़क का जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
कुल्हड़िया मुखिया विनय प्रताप सिंह ने बताया कि लगभग डेढ़ दशक से कुल्हड़िया गांव की सड़क की स्थिति जर्जर है। टोल प्लाजा कुल्हड़िया में खुलने के बाद कई छोटे वाहनों के साथ छोटे मालवाहक वाहन टोल से बचने के लिए इसी सड़क का प्रयोग कर रहे थे। जिससे गांव की सड़क की स्थिति जर्जर हो गई और दर्जनों जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए।