/anm-hindi/media/media_files/2025/05/30/PhqWBTgvwHKvXTOKSaA1.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने गुरुवार को कहा कि युद्ध का स्वरूप बहुत तेजी से बदलता जा रहा है और तकनीकी प्रगति और बढ़ते गैर-परंपरागत खतरों के कारण और भी अलग रूप लेता रहेगा। उन्होंने कहा कि अब युद्ध और शांति के बीच की रेखाएं धुंधली पड़ रही हैं।
जनजकरि के मुताबिक, एडमिरल त्रिपाठी ने सीआईआई के कार्यक्रम में कहा कि व्यावसायिक तकनीकें आतंकियों या नॉन-स्टेट तत्वों तक पहुंचने से चुनौतियां और भी बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि हम सटीकता के युग में प्रवेश कर रहे हैं, जहां उच्च सटीक क्षमताएं और बड़ी संख्या दोनों हमारे लिए बहुत मायने रखती है। हम यह भी जानते हैं कि आतंकवाद जैसे गैर-परंपरागत खतरे एक व्यापक संघर्ष में बदल सकते हैं।
#WATCH | Delhi | At CII Annual Business Summit, Chief of the Naval Staff, Admiral Dinesh K Tripathi says, "...The character of warfare has changed rapidly and continues to do so. Firstly, the lines between war and peace are increasingly blurred. Secondly, the commercial… pic.twitter.com/1Mas0vJy7u
— ANI (@ANI) May 29, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)