/anm-hindi/media/media_files/hJvwLNWPVpTnb2bX4Rgw.jpg)
The Kerala Story reaches the Supreme Court
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: रिलीज से पहले ही विवादों से घिरी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’(The Kerala Story) का टीजर आउट होते ही फिल्म को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की यह फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ जहां एक तरफ 5 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। वहीं दूसरी तरफ इस फिल्म का लोग जोरों-शोरों से विरोध कर रहे है। इस फिल्म के विरोध के बाद अब इस फिल्म के कंटेंट को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की गई है और इस मूवी को बैन करने की मांग की गई है। यह फिल्म में केरल की उन 32 हजार लड़कियों(Girls) की दर्दनाक स्टोरी है जिनको आईएसआईएस से जोड़कर आतंकवाद(terrorism) बना दिया गया। यह फिल्म उन 32 हजार महिलाओं की है, जिनका ब्रेनवॉश करके उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया गया।