अयोध्या में दीपोत्सव की शोभायात्रा का भव्य आगाज़, सीएम योगी करेंगे स्वागत

शोभायात्रा साकेत महाविद्यालय से निकली। यह रामपथ पर लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कई प्रदेशों के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। रामकथा पार्क में सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर को शोभायात्रा का स्वागत करेंगे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Ayodhya

Ayodhya Deepotsav

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अयोध्या में दीपोत्सव पर झांकियों की शोभायात्रा का आगाज हो गया है। जानकारी के मुताबिक, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया। शोभायात्रा साकेत महाविद्यालय से निकली। यह रामपथ पर लगभग चार किलोमीटर की दूरी तय करेगी। कई प्रदेशों के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं। रामकथा पार्क में सीएम योगी आदित्यनाथ दोपहर को शोभायात्रा का स्वागत करेंगे।

इस मौके पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह, महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, विधायक रामचंद्र यादव, विधायक वेद प्रकाश गुप्त, विधायक चंद्रभानु पासवान व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।