/anm-hindi/media/media_files/2025/04/03/SHejrxbdRLmUuhzEON5X.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सरकार ने गुरुवार को PPF खाताधारकों को बड़ी राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दावा किया कि अब PPF खाते में नॉमिनी अपडेट के लिए कोई चार्ज नहीं लगेगा, यानी यह काम अब बिल्कुल मुफ्त होगा। इसका फायदा देश के 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा।
सरकार ने एक अधिसूचना के जरिए पीपीएफ खातों में नॉमिनी जोड़ने के नियमों में बदलाव किया है। वित्त मंत्री ने दावा किया कि कुछ वित्तीय संस्थान पीपीएफ खातों में नॉमिनी का ब्योरा अपडेट करने के लिए शुल्क ले रहे थे, लेकिन अब यह काम पूरी तरह मुफ्त होगा। पीपीएफ खाताधारकों के लिए किए गए इस बदलाव को लेकर सरकार की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। 2 अप्रैल को जारी अधिसूचना में साफ तौर पर कहा गया है कि पीपीएफ खातों में नॉमिनी अपडेट पर किसी भी तरह का शुल्क खत्म कर दिया गया है। सरकारी बचत संवर्धन सामान्य नियम 2018 में यह अहम बदलाव किया गया है। इसके मुताबिक अभी तक सरकार की ओर से चलाई जा रही छोटी बचत योजनाओं के लिए नॉमिनी रद्द करने या बदलने पर 50 रुपये का शुल्क लिया जा रहा था। वित्त मंत्री ने नियमों में बदलाव को लेकर सरकार की ओर से जारी अधिसूचना को भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट में साझा किया। नॉमिनी अपडेट को मुफ्त करने के अलावा हाल ही में पारित बैंकिंग संशोधन विधेयक 2025 के तहत पीपीएफ खाताधारकों को अपनी जमा राशि, सुरक्षित उत्पादों और लॉकर पर भुगतान करने के लिए 4 नॉमिनी जोड़ने की सुविधा भी दी गई है।
टैक्स बचाने के लिए ज़्यादातर पेशेवर PPF में निवेश करते हैं। इसमें निवेश के साथ-साथ मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम और ब्याज भी टैक्स-फ्री होता है। यह लंबी अवधि में सुरक्षित निवेश करने और बड़ा फंड बनाने का अच्छा तरीका है। PPF खाते में निवेश पर सेक्शन 80C के तहत 1.50 लाख रुपये की टैक्स छूट मिलती है। आपको बता दें कि सरकार PPF में निवेश पर 7.1 फीसदी ब्याज देती है।
Recently was informed that a fee was being levied by financial institutions for updating/modifying nominee details in PPF accounts.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) April 3, 2025
Necessary changes are now made in the Government Savings Promotion General Rules 2018 via Gazette Notification 02/4/25 to remove any charges on… pic.twitter.com/Hi33SbLN4E