New Update
/anm-hindi/media/media_files/FPXPZAkBwE1qk2E9R7xj.jpg)
Horrific death
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: भारत के चार मेडिकल छात्र की रूस में सेंट पीटर्सबर्ग में वोल्खोव नदी में डूबने से मौत हो गई है। चारों छात्र महाराष्ट्र के रहने वाले थे। घटना में जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान हर्षल अनंतराव देसाले, जीशान अशपाक पिंजरी, जिया फिरोज पिंजरी और मलिक गुलाम गौस मोहम्मद याकूब के रूप में हुई है। अधिकारियों ने बताया कि घटना में निशा भूपेश सोनवणे नाम की छात्रा को बचा लिया गया है, अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
जीशान के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि जब वे वोल्खोव नदी में घुसे तो जीशान अपने परिजनों के साथ वीडियो कॉल पर था। इस दौरान उसके पिता और घरवाले उससे बार-बार नदी से बाहर निकलने को कह रहे थे, इस बीच एक जोरदार लहर आई और वे गहरे पानी में चले गए और काल के गाल में समा गए।