चुनाव आयोग ने 15 सीटों पर बीजेपी की जीत का किया ऐलान, भारी बहुमत लेकर आ रही है बीजेपी

अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को हुए थे। इसका परिणाम आज घोषित किया गया है। अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी पहले ही 15 सीटें जीत चुकी है।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
bjp

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को हुए थे। इसका परिणाम आज घोषित किया गया है। अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी पहले ही 15 सीटें जीत चुकी है।

जिसमें से बीजेपी ने 10 सीटों पर निर्विरोध जीत हासिल कर ली है। बीजेपी अभी भी 31 सीटों पर आगे चल रही है। नतीजा यह हुआ कि अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी दोबारा भारी बहुमत के साथ आने वाली है। 

इनमें मुक्तो सीट से सीएम पेमा खांडू, बोमडिला से डोंगरू सियोंगजु, ईटानगर से तेजी कासो, सागाली से रातु तेची, जिरो हापोली सीट से हेज अप्पा, ताली सीट से जिके ताको, तलिहा सीट से न्यातो दुकम, रोइंग सीट से मुतचु मिथी, हायुलियांग सीट से सांगलु पुल और चाउखाम सीट से चोना मीन निर्विरोध जीत गए हैं।