/anm-hindi/media/media_files/BhmQBZwTwciNpHOBOSk2.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार यानी आज महाराष्ट्र के ठाणे में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ''मैं यहां एक बड़ी खबर लेकर महाराष्ट्र आया हूं - केंद्र सरकार ने मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है।'' यह भी पता चला है कि प्रधानमंत्री मोदी ने ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा अजित पवार भी मौजूद थे।
#WATCH | PM Modi addresses a public meeting in Maharashtra's Thane.
— ANI (@ANI) October 5, 2024
He says, "...I am here in Maharashtra with very big news - The central govt has given the Marathi language, the status of a classical language..." pic.twitter.com/DsyiDiachY
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने 14,120 करोड़ रुपये की लागत से मुंबई मेट्रो लाइन-3 के बीकेसी से अराय जेवीएलआर खंड का उद्घाटन किया। वहीं प्रधानमंत्री ने करीब 12,200 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी।