/anm-hindi/media/media_files/2025/03/07/iqR5aKAdI1V5kdQUumHB.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिल्ली में अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए अभियान शुरू हो गया है। इस संदर्भ में नई दिल्ली के डीसीपी देवेश महला ने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री और उपराज्यपाल के निर्देशों का पालन किया जा रहा है। यह अभियान काफी समय से चल रहा है। इस अभियान में हम लोगों के भारतीय पहचान पत्र एकत्र कर उनका सत्यापन कर रहे हैं। हम उन स्थानों पर उनकी जांच कर रहे हैं, जहां वे निवासी होने का दावा करते हैं। अब तक हमने 500-600 लोगों की पहचान की है। और उनकी सत्यापन प्रक्रिया अभी भी जारी है। करीब 200 लोगों से दस्तावेज लिए गए हैं। बाकी लोगों से भी दस्तावेज लिए जाएंगे। यह पूरी प्रक्रिया सिर्फ अवैध प्रवासियों की पहचान के लिए है। अगर अवैध प्रवासी पाए जाते हैं, तो हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।"
#WATCH | Delhi: On the verification campaign being run to identify illegal immigrants, New Delhi DCP Devesh Mahala says, "The orders of the Union Home Minister and the Lieutenant Governor are being followed... This campaign has been going on for a long time; under this, we are… pic.twitter.com/Gk7Gd3x9Y9
— ANI (@ANI) March 7, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)