/anm-hindi/media/media_files/2024/12/27/wN4d9m2s0DE0TiYAoPlI.jpg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ है। बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर गांव जीवन सिंह वाला के पास निजी कंपनी की बस हादसे का शिकार हो गई। बस अनयंत्रित होकर नाले में गिर गई। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है। हादसे के बाद यहां चीख पुकार मच गई। कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया है। हादसे की खबर मिलते ही एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) मौके पर पहुंच गई। हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Bathinda, Punjab: A bus carrying around 50 passengers fell into a drain in Jiwan Singh Wala Village, while traveling from Sardulgarh to Bathinda. The accident has resulted in two fatalities and several injuries. Relief operations are ongoing to assist the victims and assess the… pic.twitter.com/hkAaJsLFav
— IANS (@ians_india) December 27, 2024