मुधमक्खियों ने समय पर उड़ने नहीं दिया फ्लाइट

मधुमक्खियों कि झुंड देख किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उनके पास जा सके। स्मोक गन से मधुमक्खियों को वहां से हटाने का प्रयास किया गया लेकिन बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
The bees did not allow the flight to take off on time

The bees did not allow the flight to take off on time

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सोमवार गुजरात के सूरत से जयपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट को मधुमक्खियों ने रोक दिया। मधुमक्खियों का झुंड फ्लाइट के लगेज गेट पर धाबा बोल दिया और वहां कब्जा जमा लिया।

मधुमक्खियों कि झुंड देख किसी की हिम्मत नहीं हुई कि उनके पास जा सके। स्मोक गन से मधुमक्खियों को वहां से हटाने का प्रयास किया गया लेकिन बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई। उसके बाद में दमकल से पानी की बौछार कर मधुमक्खियों को वहां हटाया गया। लगेज गेट से मधुमक्खियां जब पूरी तरह से हट गई तक कहीं जाकर लगेज और यात्रियों की बोर्डिंग का काम पूरा हुआ। इस कारण फ्लाइट करीब एक घंटे बाद वहां से उड़ान भर सकी और एयरपोर्ट प्रबंधन ने राहत की सांस ली।