पानी पर घमासान जारी! हाईकोर्ट में सुनवाई आज

आखिरकार भाखड़ा बांध से हरियाणा को अतिरिक्त पानी मिलने लगा, लेकिन पंजाब के साथ पानी को लेकर चल रहा घमासान लगातार जारी है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
water

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आखिरकार भाखड़ा बांध से हरियाणा को अतिरिक्त पानी मिलने लगा, लेकिन पंजाब के साथ पानी को लेकर चल रहा घमासान लगातार जारी है। जानकारी के मुताबिक, 21 मई को नया सर्कल शुरू होते ही भाखड़ा-ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) ने बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे भाखड़ा बांध की मेन लाइन से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान को पानी छोड़ दिया। 

वहीं, हरियाणा ने अंदेशा जताया है कि पंजाब आगे फिर पानी में कटौती कर सकता है। यदि कटौती हुई तो हरियाणा को सिर्फ 8500 पानी ही मिलेगा। अब सभी की नजरें आज हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं।