/anm-hindi/media/media_files/uGxQ3kODaCRPUKF5FLrk.jpeg)
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सोमवार सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, "बदलापुर में दो नाबालिगों के यौन शोषण के मामले में महायुति सरकार का रवैया चौंकाने वाला है! पहले एफआईआर दर्ज करने में देरी हुई और अब मुख्य आरोपी की हिरासत में मौत! यह कानून प्रवर्तन और न्यायपालिका का पूर्ण रूप से पतन है। यह अक्षम्य है। यह महाराष्ट्र के लोगों को न्याय से वंचित कर रहा है।"
बात है कि जानकारी के मुताबिक बादलपुर में मासूम स्कूली छात्राओं के शोषण के मामले में गिरफ्तार आरोपी अक्षय शिंदे ने पुलिस का हथियार छीनकर गाड़ी में बैठे पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। इसमें पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए और अक्षय शिंदे को पुलिस की गोली लगी।
NCP-SCP MP Supriya Sule says, "The Mahayuti Government's approach to the Badlapur sexual assault case of two minor girls is shocking! Delay in the filing of FIR first, and now the prime accused is killed in custody! This is an absolute breakdown of law enforcement and justice… pic.twitter.com/lUrGOcwYut
— ANI (@ANI) September 23, 2024