/anm-hindi/media/media_files/2024/12/04/jDfEZhLstSKaq8WVBl1D.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: स्वर्ण मंदिर में हुई गोलीबारी को लेकर अमृतसर में हड़कंप मचा हुआ है। पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर में बुधवार को गोलीबारी हुई, जहां शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) के नेता, जिनमें पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल भी शामिल थे, श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा उनके लिए घोषित धार्मिक दंड के तहत 'सेवा' कर रहे थे। पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जिसने कथित तौर पर शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाने की कोशिश की थी। पुलिस की तरफ से सुरक्षा घेरा बनाया गया था। चौरा कुछ कर पाता, उससे पहले ही एक पुलिस कांस्टेबल ने उसे पकड़ लिया। यह जानकारी पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से दी गई।
Bullet fired at Golden Temple | The attacker Narain Singh Chaura, who fired at Sukhbir Singh Badal, has been nabbed by the Police. The attack was foiled by the Police. A security cordon was already in place by the Police. Before Chaura could do anything, Police Constable nabbed… pic.twitter.com/nTQZsOmWNX
— ANI (@ANI) December 4, 2024