New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/05/20/pggnHiaB3r08vqa8G99T.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने प्रतिशोध लेते हुए 6 और 7 मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और पीओके में आतंक के ठिकानों पर करारा हमला किया। जिसमें भारत के वायु रक्षकों ने दमखम दिखाते हुए मात्र 25 मिनट में नौ आतंकी ठिकाने को न सिर्फ ध्वस्त किया, इसके साथ ही 100 से ज्यादा आतंकियों को ढेर भी किया था। इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है। वहीं अब भारतीय वायु सेना की तरफ से सोशल मीडिया एक्स पर एक और वीडियो जारी किया गया है।
#WATCH | "Indian Air Force responds with resolve, always" posts IAF on its 'X' handle. pic.twitter.com/RlRrQSdcLw
— ANI (@ANI) May 20, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)