New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/08/68UQYdGIXk20ae96j3Go.jpg)
Tension prevails in Manipur over the arrest of Meitei organization leader Arambai Tengol
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : मणिपुर में रविवार को भी स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। बात यह है कि मेइती संगठन के नेता अरम्बाई तेंगोल की गिरफ्तारी को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन शुरू हुई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इंफाल घाटी के पांच जिलों में निषेधाज्ञा लागू कर दी एवं इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दीं। इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्वी, थौबल, बिष्णुपुर और काकचिंग जिलों में एहतियातन निषेधाज्ञा लागू की गई है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)