जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बढ़ा तनाव

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में कड़े जन सुरक्षा अधिनियम के तहत आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी हुई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। राज्य में कड़े जन सुरक्षा अधिनियम के तहत आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी हुई है। इसको लेकर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़पें हुईं। जानकारी के मुताबिक, इसके बाद 80 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसके बाद से ही डोडा जिले और आसपास के इलाकों में तनाव व्याप्त हो गया। डोडा जिले में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन निषेधाज्ञा लागू रही। वहीं एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट और वाईफाई सेवाएं निलंबित रहीं।