इस बार आसानी से तख्तापलट नहीं होने देंगे: तेजस्वी यादव

इस पर जीतन राम मांझी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। जीतन राम मांझी के 4 विधायक हैं और वो अभी एनडीए का हिस्सा हैं। अगर लालू किसी तरह जेडीयू में तोड़फोड़ करने में सफल होते हैं और मांझी का साथ भी मिल जाता है, तो नीतीश के लिए दिक्कत हो सकती है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Tejaswi

Tejashwi Yadav

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने एक न्यूज चैनल से कहा है कि आसानी से तख्तापलट और ताजपोशी नहीं होने देंगे। सूत्रों के मुताबिक आरजेडी के सुप्रीमो लालू यादव जुटे हैं कि किसी दलित नेता को सीएम बना दिया जाए। शुक्रवार को ये खबर आई थी कि लालू यादव ने हम पार्टी के जीतन राम मांझी से संपर्क साधा है और उनको सीएम बनाने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, इस पर जीतन राम मांझी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी। जीतन राम मांझी के 4 विधायक हैं और वो अभी एनडीए का हिस्सा हैं। अगर लालू किसी तरह जेडीयू में तोड़फोड़ करने में सफल होते हैं और मांझी का साथ भी मिल जाता है, तो नीतीश के लिए दिक्कत हो सकती है।