तेजस्वी यादव ने कर दिया बड़ा ऐलान, क्या करेगी कांग्रेस

बिहार के कद्दावर नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में शनिवार को एक रैली में कहा कि आप सभी को एक रहना है। इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि वो बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Bihar

Bihar assembly elections

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बिहार के कद्दावर नेता तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में शनिवार को एक रैली में कहा कि आप सभी को एक रहना है। इसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि वो बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। तेजस्वी यादव ने सभी से उनको वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के नेताओं को एकजुट रहना होगा।

कांग्रेस के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने पहले कहा था कि आरजेडी को सीट बंटवारे में लचीला रुख अपनाना होगा। उन्होंने कहा था कि हर राज्य में जीतने लायक कुछ अच्छी और कुछ खराब सीटें होती हैं। कांग्रेस का मानना है कि एक पार्टी ही सारी अच्छी सीटें न ले और अन्य दलों को खराब सीटें दे।

सूत्रों की माने तो बिहार में कांग्रेस 90 सीट पर लड़ना चाहती है। वहीं, वीआईपी पार्टी 60 सीटों पर दावा ठोक चुकी है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के हेमंत सोरेन भी बिहार विधानसभा चुनाव में सीटें चाहते हैं तो लोक जनशक्ति पार्टी के पशुपति पारस भी महागठबंधन के खेमे में जा चुके हैं।