तवी नदी का रौद्र रूप , हाई अलर्ट (Video)

जैसे-जैसे बारिश तेज होती गई तो जनजीवन थमता गया। कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए। आननफानन में कई इलाके खाली कराए गए। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Tawi river in Jammu

Tawi river in Jammu

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : उफान पर तवी नदी।

लगातार भारी बारिश के कारण जम्मू में तवी नदी के दोनों तरफ बसे शहरवासियों के लोगों की आंखें फटी रह गईं। निचले इलाकों की सड़कों-गलियों में कई फीट पानी था। चारों तरफ से खतरे के निशान से नदी के ऊपर जाने के अलर्ट के बीच लोग काम पर भी निकले लेकिन जैसे-जैसे बारिश तेज होती गई तो जनजीवन थमता गया। कई इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए। आननफानन में कई इलाके खाली कराए गए।