स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: मुंबई में 26 नवंबर 2008 को हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा के अच्छे दिन अब खत्म हो चुके हैं। अब उसे भारत में न्याय का सामना करना पड़ेगा। अमेरिका की मंजूरी के बाद उसे आज दोपहर दिल्ली लाया जाएगा। उसे तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। राणा को आज ही एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच मुंबई हमले के पीड़ितों ने उसे फांसी दिए जाने की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट से उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने को कहा है। लेकिन अगर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी संभव नहीं हुई तो उसे विशेष जज के आवास पर पेश किया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि महावीर जयंती के चलते कोर्ट बंद है।