New Update
/anm-hindi/media/media_files/VqVk6PH5o6Qns3rbqwRN.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले का फोन और व्हाट्सएप हैक हो गया है। उन्होंने अपने X हैंडल पर पोस्ट करके अपने परिजनों, रिश्तेदारों, दोस्तों और पार्टी नेताओं को अलर्ट किया और उन्हें संदेश किया कि वे उन्हें कॉल या मैसेज न करें।
*** अत्यंत महत्वाचे ***
— Supriya Sule (@supriya_sule) August 11, 2024
माझा फोन आणि व्हॉटस्अप हॅक झाले आहे. कोणीही मला मेसेज किंवा फोन करून नये. याबाबत मी पोलीस तक्रार करत आहे. कृपया याची नोंद घ्यावी. - सुप्रिया सुळे
वहीं मामले की जानकारी साइबर सेल को दे दी गई है। पुलिस को भी शिकायत दी गई है। पुलिस और साइबर सेल ने उनका फोन लेकर उसे रिकवर करने की कोशिश शुरू कर दी है। फोन-व्हाट्सऐप हैक करने वाले का पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने मामले की FIR दर्ज कर ली है।