/anm-hindi/media/media_files/2025/11/28/bihar-2025-11-28-22-19-31.jpg)
Strict action will be taken against criminals in Bihar
एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: बिहार के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने अपराधियों और माफिया पर नकेल कसने का ऐलान कर दिया है। गृह मंत्री सम्राट चौधरी के बयान के बाद अब बिहार पुलिस और ईओडब्ल्यू अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। बिहार के डीजीपी विनय कुमार का कहना है कि पहले ही 400 अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई जारी है। अब 1200-1300 अपराधियों की लिस्ट तैयार हुई है। इनकी भी संपत्ति जब्त की जाएगी।
बिहार सरकार ने तय किया है कि बालू माफिया, जमीन माफिया, अवैध शराब का कारोबार करने वालों, ठेके पर हत्या करने वालों, गिरोहों और आर्थिक अपराध में शामिल लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। ऐसे अपराधियों की लिस्ट भी तैयार हो गई है। साथ ही सरकारी जमीनों को भी अतिक्रमण से मुक्त कराने का काम बिहार सरकार कर रही है। पटना समेत बिहार के कई जिलों में अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त किया जा रहा है। इसके साथ ही बिहार पुलिस ने एंटी रोमियो स्क्वॉड को भी एक बार फिर सक्रिय कर दिया है। लड़कियों के स्कूल और कॉलेजों के बाहर महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)