New Update
/anm-hindi/media/media_files/zpRPNMdYukgtpcEYTj4o.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आपने कभी ऐसा सुना कि किसी दूर देश से आए नागरिक को एक आवारा कुत्ता पसंद आ गया हो और वह उसे अपने साथ ले जा रहा हो। शायद आपने ऐसा ना सुना हो, लेकिन उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ऐसा हुआ है।
दरअसल, नीदरलैंड से भारत में घूमने आई एक महिला को वाराणसी की सड़कों पर आवारा घूमने वाली 'जया' इतनी पसंद आ गई कि वह उसे अपने साथ ले जा रही है। इतना ही नहीं उसने जया के लिए बाकायदा पासपोर्ट और वीजा भी बनवा लिया है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: वाराणसी की एक जया नाम की स्ट्रीट डॉग नीदरलैंड के अपने नए मालिक के साथ उचित वीजा और पासपोर्ट के साथ भारत से जाने के लिए तैयार है। pic.twitter.com/63rJ5lcnfE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 26, 2023