New Update
/anm-hindi/media/media_files/2025/06/30/vande-bharat-express-2025-06-30-11-55-39.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लखनऊ से रविवार को आनंद विहार जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर आलमबाग वेस्ट केबिन के पास किसी ने पथराव कर दिया। इससे ट्रेन के एक कोच की शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। यात्रियों ने इसकी शिकायत आरपीएफ कंट्रोल में दर्ज कराई।
सूत्र के मुताबिक, वंदे भारत चारबाग से रविवार शाम तय समय 5:15 बजे से 8 मिनट की देरी से छूटी। ट्रेन के आलमबाग वेस्ट केबिन पहुंचते ही बोगी सी-11 की सीट 30, 31 और 32 के सामने वाली खिड़की पर एक पत्थर तेजी से आकर लगा। इससे शीशा क्षतिग्रस्त हो गया और यात्री सहम उठे। यात्री निर्मेष ने आरपीएफ कंट्रोल रूम में ट्रेन पर पथराव की शिकायत की। इसके बाद आरपीएफ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और यार्ड के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।