स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ। मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बताया कि भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पर सोमवार को भागलपुर और टिकानी स्टेशनों के बीच स्थित हाटपुरैनी हॉल्ट के पास पथराव की घटना हुई। पथराव के बाद कोच नंबर सी2 (सीट नंबर 53 और 54) की खिड़की का शीशा टूटा हुआ पाया गया।