/anm-hindi/media/media_files/2025/10/08/red-sandalwood-smugglimg-2025-10-08-11-27-20.jpg)
red sandalwood Smugglimg
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दक्षिण-पूर्वी जिले की विशेष कार्यबल (STF) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 टन लाल चंदन की लकड़ी जब्त की है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जब्त की गई लकड़ी की अनुमानित कीमत करीब छह करोड़ रुपये बताई जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, यह तस्करी अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ी हुई थी और लकड़ियों को चीन व अन्य दक्षिण एशियाई देशों में भेजा जाना था।
दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह लकड़ी आंध्र प्रदेश के तिरुपति से अवैध रूप से लाकर दिल्ली में छिपाई गई थी। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आंध्र प्रदेश पुलिस से प्राप्त खुफिया सूचना के आधार पर की गई, जिसमें बताया गया था कि अगस्त माह में तिरुपति से चोरी हुई लकड़ी को दिल्ली लाया गया है।
डॉ. तिवारी के अनुसार, इस मामले में तिरुपति में पहले ही एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान वहां गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि चोरी की गई लकड़ी दिल्ली भेजी गई है, जिसके बाद STF ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
Delhi | STF of South East district recovered 10 tons of Red Sandalwood smuggled from Tirupati, Andhra Pradesh to Delhi and arrested two smugglers: Delhi Police
— ANI (@ANI) October 7, 2025
(Pics: Delhi Police) pic.twitter.com/1bMJyPFS9V
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)