/anm-hindi/media/media_files/2025/12/03/mahishini-kolon-2025-12-03-11-13-22.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: श्रीलंका की हाई कमिश्नर महिशिनी कोलोन ने कहा कि हाल ही में आए साइक्लोन ने पूरे देश में बहुत तबाही मचाई है। अब तक 400 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और बचाव और राहत का काम अभी भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि नुकसान का पूरी तरह से अंदाज़ा लगाने में अभी और समय लगेगा।
#WATCH | Delhi: High Commissioner of Sri Lanka to India, Mahishini Colonne says, "The extent of damage in Sri Lanka, as a result of the cyclone is extensive. Over 400 people have lost their lives. We are still in the relief and rescue phase. It will take some time to do a… pic.twitter.com/ACZ4eiyLja
— ANI (@ANI) December 2, 2025
उन्होंने भारत के सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि भारत हमेशा श्रीलंका के साथ फर्स्ट रिस्पॉन्डर देश के तौर पर खड़ा रहा है - चाहे सुनामी हो, आर्थिक संकट हो या यह साइक्लोन हो। भारतीय मेडिकल टीमें, मोबाइल हॉस्पिटल और कई रेस्क्यू टीमें पहले से ही श्रीलंकाई अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। कोलोन के मुताबिक, इस मुश्किल समय में दोनों देशों की नज़दीकियां और बढ़ेंगी और भविष्य में भारत-श्रीलंका का सहयोग और मज़बूत होगा।
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)