श्रीलंका ने भारत को दिया धन्यवाद !

श्रीलंका की हाई कमिश्नर महिशिनी कोलोन ने कहा कि हाल ही में आए साइक्लोन ने पूरे देश में बहुत तबाही मचाई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Mahishini Kolon

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: श्रीलंका की हाई कमिश्नर महिशिनी कोलोन ने कहा कि हाल ही में आए साइक्लोन ने पूरे देश में बहुत तबाही मचाई है। अब तक 400 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और बचाव और राहत का काम अभी भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि नुकसान का पूरी तरह से अंदाज़ा लगाने में अभी और समय लगेगा।

उन्होंने भारत के सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया और कहा कि भारत हमेशा श्रीलंका के साथ फर्स्ट रिस्पॉन्डर देश के तौर पर खड़ा रहा है - चाहे सुनामी हो, आर्थिक संकट हो या यह साइक्लोन हो। भारतीय मेडिकल टीमें, मोबाइल हॉस्पिटल और कई रेस्क्यू टीमें पहले से ही श्रीलंकाई अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं। कोलोन के मुताबिक, इस मुश्किल समय में दोनों देशों की नज़दीकियां और बढ़ेंगी और भविष्य में भारत-श्रीलंका का सहयोग और मज़बूत होगा।