डीसीएम में जा घुसी तेज रफ्तार कार, 4 छात्रों की मौत

इस भीषण टक्कर में श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के 4 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक दिल्ली और एक त्रिपुरा का छात्र भी शामिल है। सभी छात्र एमबीबीएस पूरा कर चुके थे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
accident

road accident

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बुधवार देर रात नेशनल हाईवे पर खड़ी एक डीसीएम में तेज रफ्तार कार पीछे से जा घुसी। इस भीषण टक्कर में श्री वेंकटेश्वर यूनिवर्सिटी के 4 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक दिल्ली और एक त्रिपुरा का छात्र भी शामिल है। सभी छात्र एमबीबीएस पूरा कर चुके थे।

हादसा रजबपुर थाना क्षेत्र में अतरासी जाने वाली सर्विस रोड के पास हुआ। रात करीब 9 बजे फोम के गद्दों से भरी डीसीएम हाईवे किनारे खड़ी थी। तभी दिल्ली नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार तेजी से आकर उसमें जा टकराई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। धमाका सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर की मदद से कार को डीसीएम से बाहर निकाला। चारों छात्र कार में बुरी तरह फंसे हुए थे। पुलिस ने कार काटकर शव बाहर निकाले और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस बीच डीसीएम का चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलाधिपति राजीव त्यागी भी मौके पर पहुंचे। मृतकों में एक छात्र की पहचान आयुष शर्मा, निवासी द्वारका सेक्टर-16, दिल्ली के रूप में हुई।