/anm-hindi/media/media_files/2025/06/16/WhOGeRxAW0BxNuA1Px1a.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हवाई सेवा से खतरे टलते नजर नहीं आ रहे हैं। अहमदाबाद में हुए भीषण हादसे के बाद से एक के बाद एक खतरे विमानों पर मंडरा रहे हैं। इस बार जेद्दा से लखनऊ एयरपोर्ट पर उतर रहे सऊदी अरब के विमान के पहियों से धुआं निकलता देखा गया। धुएं के कारण सऊदी अरब के विमान को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान बचाव एवं अग्निशमन (एआरएफएफ) की टीम मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि सऊदी अरब की टीम के साथ मिलकर धुएं पर काबू पा लिया गया और विमान को होने वाले नुकसान से बचा लिया गया। विमान से यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। लखनऊ एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।
On the morning of 15th June, smoke was detected from the wheels of a Saudia airlines aircraft that landed at Lucknow airport from Jeddah. The Aircraft Rescue and Fire Fighting (ARFF) team rushed to the spot. Working with the Saudia team, the smoke was contained and damage to the… https://t.co/vkEDYkbTBlpic.twitter.com/SJxgMubg5r
— ANI (@ANI) June 16, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)