छह गांवों पर मंडरा रहा है खतरा ! मिट्टी की जांच

जिला प्रशासन ने इन गांवों पर मंडरा रहे भूस्खलन के खतरे को लेकर भूवैज्ञानिकों की टीम से सर्वे करवाने का फैसला लिया है। भूवैज्ञानिक दोनों गांवों की मिट्टी की जांच करेंगे और गांवों से पीछे से दरक रही पहाड़ियों के खतरों का कारण जानेंगे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Six villages are at risk of landslides

Six villages are at risk of landslides

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में छह गांवों घलियाड़, दरमेढा, टालिंगा, बालू, कुबनी और रौनाल पर भूस्खलन का खतरा मंडरा रहा है। इनमें से बंजार की तीर्थन घाटी के घलियाड़ और सैंज के दरमेढा गांव पर अधिक खतरा है। सूत्रों के मुताबिक जिला प्रशासन ने इन गांवों पर मंडरा रहे भूस्खलन के खतरे को लेकर भूवैज्ञानिकों की टीम से सर्वे करवाने का फैसला लिया है। भूवैज्ञानिक दोनों गांवों की मिट्टी की जांच करेंगे और गांवों से पीछे से दरक रही पहाड़ियों के खतरों का कारण जानेंगे।