/anm-hindi/media/media_files/2025/05/16/rVGWe7G6RAj3cWD5xoWn.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, दो ऑपरेशन में छह आतंकियों को मार गिराया है। सभी आतंकी ऊंचाई वाले इलाकों में छिपे थे। सेना और पुलिस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई है।
हाल के आतंकवाद विरोधी अभियानों पर आईजीपी कश्मीर वीके बिरदी ने कहा "पिछले 48 घंटों में, हमने दो बहुत सफल ऑपरेशन किए हैं। ये दो ऑपरेशन केरन और त्राल इलाकों में किए गए, जिसके परिणामस्वरूप कुल छह आतंकवादी मारे गए। हम यहां आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
#WATCH | Srinagar, J&K | On recent anti-terror operations, IGP Kashmir VK Birdi says, "In the last 48 hours, we have conducted two very successful operations. These two operations were conducted in the Kelar in Shopian and Tral areas, which resulted in the neutralisation of a… pic.twitter.com/dc53Q8Cfyh
— ANI (@ANI) May 16, 2025
/anm-hindi/media/agency_attachments/7OqLqVqZ67VW1Ewake8O.png)